Posts

Showing posts from January, 2023

हम मिडिल क्लास वाले लोग

Image
कवि स्पर्श पे जीवन के रंग, कविता के रूप में  / photo credit -  Satheesh Vellinezhi हम मिडिल क्लास वालों के पास जो थोड़ा बहुत पैसा है वो भी एकदम मिडिल क्लास, बिलकुल हमारे जैसा है पसीने में लिपटा रहता है कतरा कतरा बढ़ता है जितना भी हो आखिर में फिर भी कम पड़ता है मर मर के जो हम मिडिल क्लास वाले कमाते हैं कितना भी बचा लें पर बचत ही करते रह जाते हैं तनख्वाह हाथ में आते ही बब्बर शेर हो जाते हैं महीना ख़तम होते होते फिर से ढेर हो जाते हैं बहुत मेहनत करते हैं, खटते हैं, पसीना बहाते हैं पर मंहगाई की सुरसा के आगे बौने रह जाते हैं हम लकीर के फकीर हैं खतरों से दूर ही रहते हैं खुशियों के इंतजार में उम्रभर सब कुछ सहते हैं बड़े बड़े ख्वाब हैं तो हमारे खर्चों का भी लम्बा बहीखाता है अच्छे, सस्ते, टिकाऊ से हमारा जन्म जन्मान्तर का नाता है जब तक सांस चलती है हमारा उधार का हिसाब भी चलता है हाथ में थोड़ा पैसा आया नही कि खरच डालने को जी मचलता है चाय के बिना कोई सुबह सुबह नहीं, चाय के बिना कोई शाम नहीं ढलती अगर चाय न हो जिंदगी में तो हम मिडिल क्लास वालों की जिंदगी नहीं चलती चाय हमारी नसों में दौड़ती है, सच पूंछो त

बदलाव की आहुति

Image
कवि स्पर्श पे जीवन के रंग, कविता के रूप में  / photo credits: Pixabay/CC0 Public Domain मेरा अधिकार था तो मैंने इतिहास पर जी भर के उंगलियां उठाईं तुम्हे भी कल  ये  अधिकार होगा कि मुझे  तुम  कटघरे में ले आना  मेरे हिस्से का  जीवन  तो  ढल गया और हाथ कुछ आया नही तुम्हारी तो बस शुरुआत है, हो सके तो खाली हाथ मत जाना मेरे पास सवाल थे और उम्मीद थी कि  कल  नयी सुबह होगी     सुबह के इंतज़ार में बदलाव की नींव कई पीढ़ियां निगल गई लेकिन कल तुम्हारा होगा, बदलाव की डोर तुम्हारे हाथ होगी ये न कहना तुम्हारी भी जिंदगी गड़े मुर्दे उखाड़ने में निकल गई इतिहास की छांह में बदलाव की आग को राख न बनने देना झुलस लेना थोड़ा, नए कल की आंच से न डर जाना समुद्र के किनारों पे  दस्तक  दे रही है बदलाव की आंधी अब पुराने पेड़ टूटें तो न रुकना और न ही आंसू बहाना तुम्हे अपने कंधों पे हर गुजरी पीढ़ी का हाथ महसूस होगा उनके लिए बदलाव की हर चोट को सिर उठा के सहना ये उम्मीद न रखना कि आंधी थमेगी तुम्हारा जीवन ढलने तक महायज्ञ है ये, तुम्हारे बाद भी रहेगा, आहुति डालते रहना - राकेश