ज़िन्दगी पे कुछ ख्याल छोटे छोटे


ये कुछ अनायास ख्याल जो मेरे ज़ेहन में तैर रहे थे, मैंने पकड़ के छन्दो में लपेट दिए. ये इस बार कुछ अनोखे से रूप में आये हैं. त्रिपदी मालूम होते हैं, लम्बे हायकू भी कह सकते हैं. न जमे तो मुक्त कविता समझ लीजियेगा. 

1) 
मोहलत जो मिली जिंदगी समझने के लिए, फ़क़त जिंदा रहने की कोशिशों में फुंक गयी |
लम्हों की भाग दौड़ में इक उम्र चुक गयी।

[What ever little time I was given on earth was meant to fully understand the life, alas, it's all gone just in my mundane struggle to survive. The rush of moments never ended, but life has.] 

2) 
सपने बेहिसाब, अरमान हद से ज्यादा, करने को बहुत कुछ और वक़्त बहुत कम है। 
और वो पूँछते हैं जिंदगी में क्या ग़म है? 

[Countless dreams, limitless aspirations, so much to do and so little time in life. And yet, they ask "got a problem?]

3) 
एक कप चाय और डबलरोटी के दो टुकड़ों में अब शामें नहीं होतीं बेवजह ख़ुशगवार।
बड़ी बड़ी हसरतें निगल गयीं छोटी छोटी खुशियों का इंतज़ार।   

[I miss those days when just one cup hot tea and a soft roasted bread was enough to make our evenings unconditionally joyous and fulfilling. Aspiration of big wins has destroyed the innocent wait for small moments of happiness]

4)
कहीं चिथड़ों में लिपटे बेजुबां मिट्टी के घरौंदे तो कहीं जगमगाते महलों में रंगीन होती शामों की जवानी|
तारीख़ के चंद पन्ने हमारी भी कहानी और तुम्हारी भी कहानी|

[One of us might have a magnificent life of a king/queen and another one's life might be just a silence inside a muddy hut but someday both will become just a page in the history]

5)
न मज़हबों के फरमान काम आये और न ज़माने के दस्तूर, सच के बदलते चेहरों में हर कहीं झूठ की परछाईं है |
खुद की लक्ष्मण रेखाओं से ही ज़िन्दगी संभल पायी है |

[God sent commandments didn't build one's life, neither did customs of this world. Changing faces of the truth seem to have dark shadow of falsehood everywhere. One can deal with life only by drawing their own lines of self-control]

6) 
अभी जलाए हैं कुछ पुरानी आरजुओं के पन्ने
लोग कहते हैं घर मे थोड़ी रोशनी सी हो गयी है
जब गैर थी तो कुछ अलग लुफ्त था इसके दर्द में
इधर आजकल ज़िन्दगी कुछ अपनी सी हो गयी है
[Just burnt few pages carrying my desires and aspirations and people say that in the light of that fire, my dark home has lit bright. When life didn't belong to me, there was a different kind of pleasure in that pain. I miss that pleasure now a days, life seems to be taking care of me for a change]

7)
जब मुनासिब नहीं कि तेरे दिल तक मेरी बात पहुंचे,
तो अब बेहतर यही कि हम कुछ दूरियां मुकम्मल कर लें।
भला क्या लुत्फ़ ऐसी नादानियों का ये बता मेरे दोस्त 
जब दोस्ती दम तोड़ दे बेआबरू होके।
[When my words are failing to touch your heart all the time then its better we maintain some distance for a while. What's point of such silly innocence if this friendship dies due to indifference and insensitivity]

8)
जो घर थे वो चार दीवारों के पते बन के रह गए
रास्ते बन गए हाथ की लकीरें, बड़ी दूर तक है जाना
होगी बदन पे धूल और पावों में दरारें, मन तो है मगन  
ये सब है कमाई मेरे उसूलों की, अब इसे क्या छुपाना 

9)
भूलता हूँ अक्सर कि तुम फिर यादों के पन्ने पलटो 
और फिर मुझे किसी तारीख़ के मंजर में खींच कर ले जाओ
तन्हाई में अकेले किसी बोझ से कुछ कम तो नहीं यादें
भूलता हूँ कि इस बहाने तुम फिर वही पुराने यार बन जाओ



Comments

Popular posts from this blog

वक़्त की करवटें

ॐ नमो गं गणपतए शत कोटि नमन गणपति बप्पा

होली 2023